साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) 'प्रोजेक्ट K' (Project K) में विलन बन प्रभास (Prabhas) से भिड़ते हुए नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि कमल को 'प्रोजेक्ट K' की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी. अब जब से फैंस को इस बात का पता चला है, तब से वे फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक कमल जल्द ही 'प्रोजेक्ट K' का शूट शुरू कर सकते हैं. खबर आ रही है कि कमल फिल्म की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में शुरू कर देंगे. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि इसमें कमल हासन किस रोल में होंगे. खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए एक्टर ने 150 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. फिल्म की टीम अब कमल हासन को लेकर जल्द ही बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
बता दें कि 'प्रोजेक्ट K' को तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है. फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है. फिल्म की लगभग 70 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Tudum 2023: इवेंट का हिस्सा बनने ब्राज़ील निकली Alia Bhatt, पैपराजी के सीता कहने पर दिया क्यूट रिएक्शन