कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब तमिलनाडु में भी इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पहले एक ट्वीट किया था.
रमेश ने लिखा था, 'विक्रम' राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए तैयार हो गई है. ये फिल्म जल्द ही 'विश्वसम' और 'बाहुबली 2' को पीछे कर देगी.
तमिलनाडु में इस फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई कर 'बाहुबली 2' को पीछे कर दिया है. इससे पहले साल 2017 में एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 146 करोड़ की कमाई कर शानदार रिकॉर्ड बनाया था.
विक्रम में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल अहम भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : Jee le zara: Farhan Akhtar की फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग पर लगा ब्रेक, फैंस हुए निराश