सुपरस्टार कमल हासन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. इन दिनों एक्टर मल्टी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने शोले फिल्म में टेक्निशियन के तौर पर काम किया है. साथ ही अपने कल्कि में अपने रोल को लेकर भी खुलासा किया है.
इवेंट में किस्सा शेयर करते हुए कमल ने कहा कि शोले को देखने के लिए तीन हफ्ते तक बेसब्री से इंतजार किया था. उन्होंने बताया कि कई फैंस को भी इसी तरह का अनुभव हुआ होगा. कमल हासन को अमिताभ बच्चन ने फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो टिकट दिया था और ये उनके लिए सबसे बड़ी बात थी.
उन्होंने एक फिल्म टेक्निशियन से एक्टर बनने तक की जर्नी अपनी मेहनत से तय की.कमल ने खुलासा किया कि फिल्म कल्कि में बुरे विचारों वाले एक साधु का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्होंने एक विलन बनने की भी इच्छा बताई.
फिल्म में अपने लुक के पीछे की कोशिशों के बारे में बोलते हुए, कमल हासन ने शेयर किया कि यह बहुत बड़ा काम था, जिसमें वो लॉस एंजिल्स गए और कई बार असफल भी हुए.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म महाभारत पर भविष्य की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में दीपिका पादुकोण एक गर्भवती महिला का किरदार निभा रही हैं .
ये भी देखें: Aamir Khan के बेटे Junaid की डेब्यू फिल्म 'Maharaj' की टली मुसीबत, कोर्ट ने दी हरी झंडी