Kamal Hasaan: हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (M. K. Stalin) के बेटे उदय स्टालिन (Udhay Stalin) ने सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. कई लोग उनके बयान का विरोध कर रहे तो कई समर्थन में खड़े हैं. इस बीच साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने सीएम का सपोर्ट कर रहे है और ट्वीट कर कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है.
एक सच्चे लोकतंत्र की पहचान उसके नागरिकों की असहमत होने और निरंतर चर्चा में शामिल रहने की क्षमता है. इतिहास ने हमें बार-बार सिखाया है कि सही प्रश्न पूछने से महत्वपूर्ण उत्तर मिले हैं और एक बेहतर समाज के रूप में हमारे विकास में योगदान मिला है.
उदय स्टालिन को सनातन पर अपने विचार रखने का अधिकार है. यदि आप उनके दृष्टिकोण से असहमत हैं, तो हिंसा की धमकियों या कानूनी धमकी की रणनीति का सहारा लेने या संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए भावनात्मक प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करने के लिए उनके शब्दों को विकृत करने के बजाय सनातन की खूबियों के आधार पर चर्चा में शामिल होना महत्वपूर्ण है.
तमिलनाडु हमेशा स्वस्थ बहस के लिए एक सुरक्षित स्थान रहा है और आगे भी रहेगा. समावेशिता, समानता और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए हमारी परंपराओं का आलोचनात्मक मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण है. आइए एक सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक चर्चाएं अपनाएं.
उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए बयान का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए उदयनिधि और डीएमके नेता ए राजा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
आपको बता दें तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना कोरोना, मलेरिया और डेंगू के साथ की थी. उन्होंने यह भी कहा था इन बीमारियों की तरह सनातन धर्म को भी खत्म करन देना चाहिए.
इस बयान के बाद कई संगठन उदयनिधि का लगातार विरोध कर रहे हैं. उधर उदयनिधि अपने बयान पर अड़े हुए हैं, उनका कहना है कि मैं हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हूं, मैं उस सनातन सोच के खिलाफ हूं जो लोगों को अलग करती है.
ये भी देखें: Mission Raniganj teaser : भारत की सबसे बड़ी रेस्क्यू की कहानी दिखाएंगे Akshay Kumar, इस दिन होगी रिलीज