एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) और रजनीकांत (Rajnikanth) दोनों का नाम साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है. दोनों स्टार्स ने लंबे समय से के दूसरे के साथ स्क्रीन नहीं शेयर किया है. जिसके कारण लोगों का कहना है कि दोनों स्टार्स के बीच कुछ मनमुटाव है. लेकिन अब हाल ही में कल्कि 2898 AD' में नजर आए कमल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है कि वह रजनीकांत के साथ अब काम क्यों नहीं करते.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, हमारे पास कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं है. क्योंकि हमने पहले भी कई फिल्में साथ में की हैं.' कमल हासन ने आगे कहा कि एक समय ऐसा आया जब हमने फैसला किया कि हम साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि हम एक दूसरे के कॉम्पिटीटर नहीं हैं और हमारे गुरु भी एक ही हैं.' कमल ने कहा कि हम एक दूसरे से जलते नहीं है और जब हम दोनों बीस साल के थे तभी हमने सोच लिया था कि हम दोनों साथ काम नहीं करेंगे.
बता दें कि इन दोनों ने हिंदी और साउथ इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं. कमल और रजनीकांत को एक साथ 16 फिल्में की है. जिसमें से 'अपूर्वा रागंगल', 'अवल अप्पादिथन', '16 वयाथिनिले', 'इलमई ओंजल आडुकिराथु', 'थिल्लू मुल्लू' और 'निनैथले इनिक्कम' जैसी फिल्में शामिल हैं.
दोनों सुपरस्टार्स को आखिरी बार 1985 में हिंदी फिल्म 'गिरफ्तार' में देखा गया था जिसमें अमिताभ बच्चन भी थें. हालांकि इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. वर्कफ्रन्ट की बात करें तो कमल अपनी अपकमिंग फिल्म हिन्दुस्तानी 2 में नजर आएंगे जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ये भी देखें - Bigg Boss Ott 3 : कभी नहीं देखा मां का चेहरा न मिला पिता का साथ, वड़ापाव गर्ल का छलका दर्द