बॉलीवुड एक्टर कमल सदाना (Kamal Sadanah) ने 1992 में काजोल के साथ फिल्म 'बेखुदी' (Bekhudi) से फिल्मों में डेब्यू किया था. लेकिन कमल को उनकी फिल्मों के अलावा उनके जीवन में बहुत बड़ी त्रासदी के लिए भी जाना जाता है. जब उनके पिता और निर्माता बृज सदाना (Brij Sadanah) ने उनके पूरे परिवार और खुद को गोली मार ली थी. लंबे समय के बाद कमल सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे और अपनी जीवन में आई इस भारी त्रासदी के बारे में बात की.
कमल ने कहा कि जब उन्होंने अपने परिवार को अपनी आंखों के सामने अपनी मां, बहन और पिता को मरते हुए देखा था तो वह काफी मानसिक आघात से गुजरे. एक्टर के पिता ने उन्हें भी गोली मारी थी जो उनकी गर्दन के आर पार हो गई थीं, हालांकि गोली लगने के बाद कमल तो बच गए लेकिन वह इस घटना में अपने पूरा परिवार खो चुके थें.
कमल ने कहा कि उनके जिंदा बचने का कोई तार्किक कारण नहीं है यह लगभग वैसा ही है जैसे गोली हर नस को चकमा देकर दूसरी तरफ निकल गई. कमल का कहना है, 'एक कारण है कि मैं इससे बच गया. मुझे आगे बढ़ने दो और मुझे वह कारण ढूंढने दो, मुझे अच्छे से जीने दो. कमल कहते कि जब उनके पिता ने सभी को गोली मारी तो वह नशे में थे. यह एक बुरी घटना थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा पूरा बचपन या मेरा पूरा परिवार बुरे लोग थे या मेरे पिता बुरे इंसान थे.
कमल ने उस दिन की घटना को याद करते हुए कहा कि वह अपनी मां और बहन को उस समय अस्पताल ले गए जब उनका खून बह रहा था और उस समय मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मुझे भी गोली लगी है. अस्पताल में ज्यादा बेड मौजूद नहीं थे इसलिए मेरा दोस्त मुझे दूसरे अस्पताल में ले गया. मैंने डॉक्टर से बस यही कहा कि आप मेरी मां और बहन को जिंदा रखें. मैं अपने पिता को भी जांचने की कोशिश कर रहा था. कमल ने बताया कि उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी क्योंकि उन्हें भी गोली लगी थी.
उन्होंने कहा, 'जब मैं उठा, तो वे मुझे घर ले गए और मैंने देखा कि मेरा पूरा परिवार मेरी आंखों के सामने मृत पड़ा हुआ है. कमल ने कहा कि शुरुआत में कई सालों तक वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने एक पार्टी रखी थी और हालांकि उन्हें अभी भी अपना बर्थडे मनाना पसंद नहीं है,लेकिन उनके दोस्त इस दिन सेलिब्रेट करना पसंद करते है. कमल आज भी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं. हाल ही में उन्हें 'पिप्पा' में सैम मानेकशॉ की भूमिका में देखा गया था.
ये भी देखें : Babil Khan को आई दिवगंत पिता और बॉलीवुड स्टार Irrfan Khan की याद, शेयर की मां के साथ अनदेखी तस्वीर