बीते दिनों IPL 16 के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें एक छोटा-सा बच्चा प्लेकार्ड पर लिखकर, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) को डेट पर ले जाने की परमिशन मांगता हुआ नजर आया था.
अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बच्चे की इस तस्वीर पर गुस्सा जाहिर किया है और प्रपोज करने वाले बच्चे के माता-पिता को भी फटकार लगाई है.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें न सिखाएं. इससे आप मॉर्डन या कूल नहीं, बल्कि अश्लील और फूल लगते हो'.
कंगना के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग तो उनकी बातों को सही बता रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे हैं, जो अश्लीलता फैलाने का ठीकरा बॉलीवुड पर फोड़ते हुए नजर आ रहा हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड में लोग कब से अश्लीलता पर ज्ञान देने लग गए हैं. अन्य यूजर ने लिखा, 'काश आपकी फिल्में भी ये नहीं दर्शाती'.
इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मीडिया से अपनी बेटी वामिका की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया था.
ये भी देखें: Pamela Chopra Last Rites: अंतिम दर्शन के लिए Aditya के घर Shahrukh , Katrina समेत पहुंचे कई सितारें