कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) पर सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन दे रही हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म पर कई आरोप लगा चुकी हैं. एक बार फिर कंगना ने इस फिल्म अपना रिएक्शन दिया हैं. इस पर एक्ट्रेस ने एक नोट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.
इंस्टा स्टोरी में उन्होंने बॉक्स ऑफिस एग्रीगेटर वेबसाइट आंध्राबॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें लिखा है, 'ब्रह्मास्त्र ने अब तक दुनियाभर में 246 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कि फिल्म के 650 करोड़ रुपए के भारी बजट के सामने एक छोटा सा आंकड़ा है'.
इस ट्वीट पर कंएक्ट्रेस ने लिखा, 'फिल्म को केवल 144 करोड़ रुपए में सबसे बड़ी हिट ऐलान किया गया है, जिसकी लागत 650 करोड़ हैं. यह केवल इस पर्सपैक्टिव में है कि फिल्म माफिया कैसे काम करता है. वो ही तय करते हैं कि किस फिल्म को हिट किया जाएगा और किस फिल्म को फ्लॉप कहा जाएगा, इसके कलेक्शन या रिकवरी की परवाह किए बिना वे चुनते हैं कि किसे प्रमोट करना है, किसका बहिष्कार करना है'.
बता दें ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा मौनी रॉय, नागार्जुन, और अमिताब बच्चन भी नजर आएं हैं. इस फिल्म में शाहरुख ने कैमियो किया हैं.
ये भी देखें: Mouni Roy ने बेबी प्लानिंग से लेकर 'Brahmastra' के बायकॉट और को-स्टार्स को लेकर रखी राय