कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने हाल ही में एक्ट्रेस ने एक यूजर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) का बचाव किया और उनकी तारीफ भी की. एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मशहूर साउथ इंडियन फिल्म मेकर एस एस राजामौली को टारगेट करते हुए लिखा था कि 'नॉवेल द फाउंटेनहेड' से इंस्पायर होते हुए एस. एस. राजामौली ने कहा है कि धर्म एक तरह से धोखाधड़ी की तरह है.'
यूजर ने एस एस राजामौली का एक वीडियो भी सुनने को कहा. इस ट्वीट पर कंगना ने अपने स्टेटमेंट में राजामौली का बचाव करते हुए कहा कि ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं है. हर समय भगवा झंडा लिए रहने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा एक्शन हमारे शब्दों से ज्यादा बोलता है. एक प्राउड हिंदू होने के बाद भी हमें हर तरह के अटैक का सामना करना पड़ता है. हमें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है और इसके अलावा हमें काफी नकारात्मकता से गुजरना पड़ता है. लेकिन हम सबके लिए फिल्में बनाते हैं. हम आर्टिस्ट दुर्बल और नाजुक हैं.
कंगना ने आगे लिखा- 'हमें सो कॉल्ड राइट विंग से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता है. हम पूरी तरह से अपने पर निर्भर हैं. तो कृपया बैठ जाएं और कोई जुर्रत ना करें. मैं राजामौली सर के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकती जो किसी बारिश में ज्योति की तरह हैं. एक जीनियस, एक देशभक्त, एक उच्च कोटि के योगी. हम उन्हें पाकर धन्य हैं.'