कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिर से अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) को एक पुराने वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा था. तो करण ने आरोपों को झूठा बताया. अब उनकी पोस्ट पर कंगना ने रिएक्शन दिया है.
एक्ट्रेस ने करण जौहर पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि पहले करण ने नेशनल टीवी पर उनका अपमान किया करते थे और धमकियां देते थे. करण की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टीवी पर अपमान और बुली करता था'. कंगना ने आगे लिखा, 'आज इनकी हिंदी देख कर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है आगे देखो होता है क्या.' वहीं कंगना ने हाल ही में ये भी दावा किया है कि प्रियंका को करण की वजह से देश छोड़ना पड़ा.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ईस्टर पर बेटी मालती के साथ की ट्वीनिंग, शेयर कीं सेलिब्रेशन की तस्वीरें