एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा लोकसभा सांसद कंगना रनौत तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंची, जहां वो ईशा फाउंडेशन में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस दौरान उन्होंने सद्गुरु के साथ कई पोज भी दिए.
गुलाबी रंग की साड़ी पहने कंगना फर्श पर बैठी देखी जा सकती हैं, जबकि सद्गुरु उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना हाथ एक्ट्रेस के सिर पर रखा है.
कोयंबटूर में आदियोगी शिव की प्रतिमा के सामने प्रार्थना करते हुए अपनी एक दुसरी तस्वीर भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मेरा सुखद स्थान.
आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से भारी जीत हासिल कर सांसद बनी. इसके बाद कंगना थप्पड़ कांड की वजह से भी खूब चर्चाओं में रही हैं. उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था. CISF कांस्टेबल जाहिर तौर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कंगना के रुख से नाराज था.
ये भी देखिए: Ishq Vishk Rebound: पश्मीना रोशन कैमियों रोल में दिखेंगे शाहिद कपूर? डायरेक्टर ने किया खुलासा