सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. दरअसल, जीत के तुरंत बाद एक्ट्रेस अपने छोटे भाई के शादी में पहुंच गई, जहां सगाई में शामिल हुई. इसके साथ ही कंगना रनौत ने सगाई की भी तस्वीरें शेयर की हैं.
अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने सगाई की सारी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके भाई वरुण नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी होने वाली भाभी भी बैठी नजर आ रही है. दोनों अपनी शादी के कपड़ों में सजे-धजे खुश नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही कंगना ने अपने भाई और भाभी को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं. कंगना ने लिखा- 'ले भाई तेरा भी हो गया काम. सबसे छोटा लेकिन शादी की सबसे जल्दी.' इन खूबसूरत तस्वीरों में वह अपने भैया-भाभी की सगाई में एंजॉय करती दिख रही हैं.
कंगना की शेयर की गई तस्वीर में उन्हें दूल्हा और दुल्हन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने चौड़े सुनहरे बॉर्डर वाली एक सफेद जॉर्जेट साड़ी पहन रखी है. वहीं एक तस्वीर में कंगना को अपने भतीजे को प्यार से गले लगाते हुए भी देखा गया. इस तरह कंगना हमेशा अपनी लाइफ की हर छोटी-बढ़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Anushka Sharma: बेटी वामिका संग आइसक्रीम डेट पर निकलीं अनुष्का, न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती; देखें Video