Kangana Ranaut says how she is similar to Lata Mangeshkar: गुजरात के जाम नगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. हालांकि इस सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस कंगना रनौत नजर नहीं आईं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस इवेंट में शामिल न होने की वजह बताई. कंगना ने इस पोस्ट में खुद की तुलना दिवंगत गायिका लता मंगेशकर से की है और गुजरात के जामनगर में नाचने वाले बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा - 'मैं बहुत मुश्किल वित्तीय कठिनाइयों का सामने किया है, लेकिन लता जी और मैंने कभी शादियों में परफॉर्म नहीं किया. लता जी और मेरे पास बड़े-बड़े हिट सॉन्ग्स (जैसे- फैशन का जलवा, घनी बावरी हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भावा) रहे हैं, लेकिन हमें कितना भी लालच मिले, हमने कभी शादियों में डांस नहीं किया.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी ऑफर किए गए, लेकिन मैंने मना कर दिया.अवॉर्ड शोज से भी दूरी बना ली.शोहरत और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है. इस शॉर्टकट की दुनिया में युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि सबसे बड़ा धन ईमानदारी का धन होता है.'
कंगना ने जो आर्टिकल शेयर किया गया है उसमें आशा भोसले के उस किस्से का जिक्र किया जिसमें आशा ने 'डांस इंडिया डांस लिल मास्टर 5' में लता मंगेशकर के उसूलों के बारे में बात करते हुए बताया था, 'उन्हें एक शादी में गाना गाने के लिए एक मिलियन डॉलर ऑफर किए गए थे.
उनका कहना था कि आप सिर्फ दो घंटे के लिए दर्शन दे दीजिए. इस पर दीदी ने कहा, आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी. क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते हैं.'
ये भी देखें : रोकर नहीं हंसते हुए विदा हुईं Surbhi Chandana, एक्ट्रेस के यूनिक ब्राइडल लुक ने लूटी लाइमलाइट