धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बोल से फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) पर अक्सर निशाना साधते रहती हैं. दोनों के बीच सोशल मीडिया वार चलता रहता है. अब हाल में ही एक्ट्रेस ने करण के एक पूराने क्लिप को शेयर कर अपनी प्रतीक्रिया दी है.
शेयर किए गए क्लिप में करण खूद को मूवी माफिया कहे जाने पर बिना एक्ट्रेस का नाम लिए कहा था कि, 'मुझे उसके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.' जिस पर क्लिप में आगे कंगना ने भी बिना नाम लिए करारा जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे टैलेंट को देखो और अपनी फिल्मों को देखो, मेरा मतलब है, रियली!'
क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'चाचा चौधरी, इन तुच्छ बातों के लिए थैंक्यू जब मैं खुद को एक फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर के रूप में इस्टैब्लिश कर लूंगी तो मैं इन्हें आपके चेहरे पर मलूंगी.'
शेयर किए गए क्लिप में करण ये कहते सुना जा सकता हैं कि, 'जब वह मूवी माफिया कहती हैं तो उनका क्या मतलब होता है? उन्हें क्या लगता है कि हम क्या कर रहे हैं? बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमे माफिया बनाता है? नहीं, हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं. मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि शायद मुझे उसके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'
क्लिप में आगे मीडिया इंटरैक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं कैसे बेरोजगार हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूं? मेरा मतलब है कि मेरे टैलेंट को देखो और अपनी फिल्मों को देखो, मेरा मतलब वास्तव में है?'
ये भी देखिए: Jr NTR की 30वीं फिल्म 'NTR 30' में दिखेंगे Saif Ali Khan!, जल्द कर सकते हैं शूटिंग की शुरुआत