Kangana Ranaut and Esha Gupta reached Parliament House: 19 सितंबर को देश की नई संसद का उद्घाट हुआ. इस ऐतिहासिक पल की गवाह दो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बनीं. कंगना रनौत और ईशा गुप्ता दोनों स्पेशल इंवाइट पर नई संसद पहुंचीं. जहां से दोनों का संसद भवन के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि कंगना रनौत वहां किसलिए पहुंची हैं, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों का एक वीडियो और सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दोनों को मिठाई देते नजर आ रहे हैं.
इस बीच कंगना ने महिला आरक्षण बिल पर बात की. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा किनई संसद का पहला सेशन वूमन एम्पावरमेंट को डेडेकिटेड होना सम्मान की बात है.
कंगना ने कहा कि 'पीएम मोदी ने जबसे देश के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने काफी कुछ किया है. इसका सारा क्रेडिट उन्हें जाता है. अब हमें महिलाएं कॉम्बैट फील्ड जैसे सेना, एयरफोर्स में नजर आती हैं. ये नया युग है. एक्ट्रेस ने नई संसद बिल्डिंग को बेहद खूबसूरत बताया.
वहीं संसद भवन पहुंची ईशा गुप्ता ने भी महिला आरक्षण बिल पर बात की. ईशा ने कहा कि 'यह बहुत ही खूबसूरत है जो मोदी जी ने किया. यह उनकी प्रगतिशील सोच है. इस बिल से महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा.'
ये भी देखें : Arpita Khan Sharma और Sonu Sood ने किया बप्पा का स्वागत, Shilpa Shetty के घर पहुंची Esha Deol