एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और फिल्म मेकर संदीप सिंह (Sandeep Singh) जल्द ही एकसाथ करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. इस नए प्रोजेक्ट का एलान कंगना और संदीप ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है, जिसमें कहा गया कि बड़े बजट की यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज की जाएगी. मेकर्स जल्द ही डायरेक्टर और फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे.
कंगना ने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए लिखा, 'संदीप और मैं 13 साल से अधिक समय से दोस्त हैं और लंबे समय से एक फिल्म करना चाहते थे. अब चूंकि हमें सही आइडिया और रोल मिल गया है, हम जल्द ही इस पर काम शुरु करेंगे हैं, यह सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है. मेरे करियर और शानदार रोल के बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.'
संदीप भी प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश नजर आएं. उन्होंने लिखा कि, 'मैंने उन्हें पहले जो फिल्में ऑफर की थीं, वे एक्ट्रेस के रूप में उनकी क्षमता से मेल नहीं खाती थीं. इसलिए मैंने अपने लिए सही फिल्म आने का इंतजार किया. कंगना की एक्टिंग को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढना भी एक चुनौती थी. चूंकि, अब मैं मेरे पास एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे केवल वह ही कर सकती है. मैंने तुरंत उन्हें इसके बारे में बताया, और इस बार वह मना नहीं कर सकीं. यह फिल्म और किरदार सबसे यादगार होगा. इसे दुनिया भर में हर भारतीय द्वारा पसंद किया जाएगा.'
बता दें कि कंगना रानौत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी, जिसे एक्ट्रेस ने लिखा और निर्देशित भी किया है. फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Aditya Roy Kapoor ने 'Aashiqui 3' में Kartik Aryan के लिड रोल पर दी प्रतिक्रिया, बोले- लोगों ने मुझसे...