बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सराहना की. अपने इंस्टा पोस्ट पर कंगना ने लिखा 'सुनकर अच्छा लगा कि थिएटर्स फिर से खुल गए हैं और साउथ की फिल्में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन कर रही हैं. मैंने सुना है कि हिंदी बेल्ट में भी बेबी स्टेप्स लिए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म के जरिए जिसमें एक बड़ा हीरो और एक सुपरस्टार डायरेक्टर है. ये बेबी स्टेप्स जरूर हैं लेकिन ये महत्वहीन नहीं हैं. '
कंगना रनौत ने आलिया भट्ट का नाम लिए बगैर लिखा, 'ये कदम जरूरी हैं उन थिएटर्स के लिए जो तकरीबन वेंटिलेटर पर आ चुके हैं. कभी नहीं सोचा था कि मूवी माफिया इस हद तक बढ़ जाएगा और कुछ अच्छा करेगा. अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो हमें उनका बहुत शुक्रगुजार होना चाहिए। मैं तो बेस्ट की उम्मीद कर रही हूं.'
ये भी देखें - अफेयर की खबरों के बीच Hrithik Roshan ने शेयर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद की फोटो, लिखा ये खास मैसेज
बता दें इससे पहले, कंगना ने आलिया भट्ट को 'बिम्बो' और फिल्म निर्माता करण जौहर की 'पापा की परी' कहकर उन पर टॉन्ट किया था. उन्होंने ये भी कहा था कहा कि संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कास्टिंग गलत है और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि यह फ्लॉप होगी.
बता दें गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद से आलिया को उनकी भूमिका के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है.