इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने संसद परिसर के अंदर शूटिंग करने के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है. हालांकि उनका पत्र अभी विचाराधीन है लेकिन उन्हें अनुमति दिए जाने की संभावना नहीं है.
सूत्रों ने पीटीआई को इस बात की खबर दी है कि कंगना ने लोकसभा सचिवालय को लिखे अपने पत्र में कंगना ने अनुरोध किया है कि उन्हें संसद परिसर के अंदर शूटिंग करने की इजाज़त दी जाए. लेकिन फैसला क्या होगा इसके ऊपर विचार विमर्श जारी है. आम तौर पर, निजी संस्थाओं को संसद परिसर के अंदर शूटिंग या वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं दी जाती है.
अगर अनुमति दी जाती भी है तो केवल राज्य प्रसारक दूरदर्शन और संसद टीवी को. हालांकि ऐसा कभी नहीं हुआ की किसी को निजी काम के लिए संसद परिसर में शूटिंग की अनुमति दी जाए.
ये भी देखें : FIFA World Cup 2022: Lionel Messi को जीत के बाद बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों से मिली बधाई
'इमरजेंसी' की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हुई थी. फिल्म की स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है. वह फिल्म में दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभा रही हैं, जिन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था.