एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बोल से अक्सर बॉलीवुड पर निशाना साधती नजर आती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) को रिलीज के बाद ही फ्लॉप करार दिया है. साथ ही फिल्म के मेकर करण जौहर (Karan Johar) को भी ट्रोल किया है.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'करण जौहर की फिल्म 'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैं एक भी ट्रेडर या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखती हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं, उनका मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए…'
अपनी अगली स्टोरी में कंगना ने एक न्यूज आर्टिकल को शेयर कर लिखा, 'मैं 'सेल्फी' के फ्लॉप होने के बारे में न्यूज ढूंढ रही थी तो मैंने देखा कि सभी न्यूज मेरे बारे में है ... ये भी मेरी ही गलती है.' उन्होंने आगे लिखा, 'वाह भाई करण जौहर वाह.'
कंगना ने अपने आगे के एक स्टोरी में लिखा, 'सेल्फी के फ्लॉप के लिए मुझे और अक्षय सर को ब्लेम करते हुए आर्टिकल भरे हुए हैं, लेकिन कहीं भी करण जौहर का नाम मेंशन नहीं है. इस तरह से ये माफिया न्यूज को मैन्यूप्लेट करते हैं और अपने नरेटिव को सूट करने वाले परसेप्शन बिल्ड करते हैं.'
'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लिड रोल में हैं, जिसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है. 'सेल्फी' अपने रिलीज के पहले दिन महज 3 करोड़ रुपये का बिजनेस ही कर पाई.
ये भी देखिए: HCA Film Awards 2023: RRR ने अब HCA इंटरनेशनल अवार्ड में मारी बाजी, 4 अवार्ड जीत कर रच दिया इतिहास