Kangana Ranaut ने 'Brahmastra' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बताय फेक, हंसल महता ने की फिल्म की तारीफ

Updated : Sep 14, 2022 14:41
|
Editorji News Desk

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) दुनिया भर में कमाल कर रही है, रिलीज के पहले दो दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों को फर्जी बताया और कहा कि वह फिल्म के निर्माता करण जौहर से इस कलेक्शन के बारे में इंटरव्यू लेना चाहती हैं. 

कंगना ने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए एक क्रिटिक का ट्वीट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है और रविवार को यह बड़ी हो गई.  यही नहीं इसने तगड़ा मुनाफा भी कमा लिया वो भी 250 करोड़ में (जोकि फर्जी आंकड़ा है) 650 करोड़ फिल्म का बजट है, जिसमें वीएफएक्स भी शामिल हैं. चूंकि प्राइम फोकस फिल्म का को-प्रोड्यूसर है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वीएफएक्स में कुछ खर्चा नहीं हुआ. ये करण जौहर (Karan Johar) मैथेमेटिशियन का मैथ्स हमको भी सीखना है.'  

इतना ही नहीं कंगना रनौत ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, 'मैं करण जौहर का इंटरव्यू लेना चाहती हूं.  मैं उनसे समझना चाहती हूं कि आखिर वो 'ब्रह्मास्त्र' का नेट कलेक्शन बताने के बजाय ग्रॉस कलेक्शन क्यों बता रहे हैं? इतना उतावलापन क्यों है? इसके अलावा 60 करोड़ रुपये कमाने के बाद (यह नेट कलेक्शन है जो उन्होंने बताया है. हालांकि मुझे इस आंकड़े पर विश्वास नहीं है. लेकिन मेकर्स के मुताबिक, भारत में इस फिल्म ने 2 दिन में 60 करोड़ कमाए हैं.) अगर हम इस आंकड़े पर विश्वास कर भी लें तो फिर 650 करोड़ की यह फिल्म पहले ही हिट कैसे हो गई? 

करण जौहर जी प्लीज इस पर रोशनी डालिए और हमें बताएं, क्योंकि मुझे डर है कि फिल्म माफिया और हम जैसे लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं. इसलिए आप जैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के लिए अलग मैथ्स और हमारे जैसे वंचितों के लिए अलग मैथ्स. प्लीज हमें समझाएं.'

कंगना के इस आरोप से अलग जाने जाने-माने निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने फिल्‍म को लेकर अनुभव शेयर किया. फिल्म की तारीफ करते हुए हंसल ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर ट्वीट कर कहा कि उन्होंने फिल्‍म खूब एंजॉय की, मगर उन्‍हें मॉर्निंग शो देखना पड़ा. वह एक दिन पहले रात में 'ब्रह्मास्त्र' देखने थिएटर पहुंचे तो उन्‍हें टिकट ही नहीं मिल पाई. लोगों की लंबी कतारें देखकर वह वापस आ गए. फिर अगली सुबह वह 'ब्रह्मास्त्र' देख पाए और उन्‍हें फिल्‍म बहुत अच्‍छी लगी.

ये भी देखें: Shahid Kapoor ने शेयर किया बर्थडे पार्टी का डांस वीडियो, Ishaan-Kunal भांगड़ा करते आए नजर

 

BrahmastraHansal MehtaKangana Ranaut

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब