कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दीपिका की 'गहराइयां' पर कमेंट किया है. रोमांटिक मूवी को लेकर कंगना ने काफी कुछ कहा है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार और माला सिन्हा के पॉपुलर गाने चांद सी महबूबा का वीडियो शेयर किया है.
कंगना ने स्टोरी शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा -मैं भी मिलेनियल हूं और मैं इस तरह के रोमांस को समझती हूं. मगर मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर कचरा ना बेचें प्लीज. प्लीज ऐसा ना करें. बुरी फिल्म बुरी होती है चाहे आप जितना भी स्किन दिखा लो या पोर्नोग्राफी. इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है. एक जरूरी बात यह है कि इसमें कोई गहराइयां नहीं है.
ये भी देखें - Anushka Sharma ने लॉकडाउन में बनाया था अपने मम्मी-पापा के लिए जैम, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
बता दें अमेजन प्राइम पर दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की मच अवेटेड फिल्म 'गहराइयां' रिलीज कर दी गई है. वहीं कंगना इन दिनों अपने नए रिएलिटी शो लॉक अप के चलते सुर्खियों में हैं.