एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों दिल्ली में हैं. वहां उन्होंने भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. नाओर से उनकी मुलाकात हमास के साथ इजराइल के युद्ध के बीच हुई है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए हमास पर अपनाव गुस्सा भी दिखाया है.
कंगना ने हमास को आज का रावण कहते हुए इज़राइल को अपना समर्थन दिया है. कंगना अपनी फिल्म 'तेजस' के बारे में भी नोर गिलोन से बात की. तस्वीरों में कंगना और नाओर मॉडल फाइटर जेट प्लेन पकड़े हुए और बातचीत में व्यस्त नजर आ रही हैं.
कंगना ने आतंकी संगठन हमास को आज का रावण कहा
मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर कंगना ने लिखा कि, 'भारत में इजराइल के राजदूत श्री नाओर गिलोन जी से बहुत भावपूर्ण मुलाकात हुई. आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इज़राइल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इज़रायल एम्बेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.'
कंगना ने आगे लिखा- 'जिस प्रकार से छोटे बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा हैं, यें दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख़िलाफ़ इस युद्ध में इज़रायल विजयी होगा. उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'तेजस' और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की.'
कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस'
कंगना की आने वाली फिल्म एक वायुसेना पायलट की भूमिका निभा रही हैं जो आतंकवाद से लड़ने के मिशन पर है. कथित तौर पर, कंगना ने अपनी फिल्म के लिए भारतीय बलों द्वारा नियोजित विशेष युद्ध तकनीकों में महारत हासिल करने के लिए चार महीने का कठोर प्रशिक्षण लिया है. फिल्म का निर्माण आरएसवीपी ने किया है, जिसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. 'तेजस' 27 अक्टूबर को थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार हैं.
ये भी देखिए: Karan Johar ने बताया Kuch Kuch Hota Hai को लेकर क्यों एक्साइटेड नहीं थे Shah Rukh Khan?