Kangana Ranaut calls herself and Shah Rukh Khan ‘last generation of stars’: एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकीं कंगना रनौत ने अपनी तुलना शाहरुख खान से करते हुए खुद को सुपरस्टार बताया. हालही में टाइम्स नाउ समिट 2024 में बात करते हुए कंगना ने कहा कि बड़े सुपरस्टार्स भी सफल होने से ज्यादा फेल होते हैं.
उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने पर बात करते हुए कहा कि 'पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं है. शाहरुख खान की 10 फिल्में नहीं चली, फिर 'पठान' चली. मेरी 7-8 साल कोई फिल्म नहीं चली, फिर 'क्वीन' चली, फिर 3-4 साल बाद 'मणिकर्णिका' चली. अब अगली 'इमरजेंसी' रिलीज हो रही है, आप नहीं जानते, लेकिन क्या पता यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दे.'
कंगना ने फिर खुद को और शाहरुख को इस पीढ़ी का आखिरी सुपरस्टार बताया और कहा कि OTT स्टार्स पैदा नहीं कर सकता. वह बोलीं, 'हम जाने-माने चेहरे हैं और भगवान की कृपा से हमारी बहुत डिमांड है. लेकिन मैं सिर्फ कला के क्षेत्र में ही डूबे रहने के बजाय खुद को वास्तविक दुनिया से भी जोड़ना चाहती हूं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अब जल्द ही फिल्म 'इमर्जेंसी' में नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी किया है. यह फिल्म इस साल 2024 में रिलीज होगी.
दूसरी तरफ कंगना रनौत अब राजनीति में भी कदम रख चुकी है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan: सुहाना और अबराम के साथ डिनर पर निकले शाहरुख खान, देखिए वीडियो