बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत बतौर प्रोड्यूसर अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग पूरी कर ली है. कंगना ने फिल्म के सेट और कई बिहाइंड द सीन की फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में उनके साथ फिल्म के लीड स्टार्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर भी हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म की टीम का आभार भी जताया है.
कंगना रनौत ने फोटोज पोस्ट करते हुए अपने नोट में लिखा था, "आज भगवान की कृपा से हमने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अपने पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. ये एक संतुष्टिदायक अनुभव रहा है और इसके लिए धन्यवाद देने के लिए हमारे पास बहुत से लोग हैं."व्यक्तिगत रूप से, भावनात्मक रूप से और आत्मीय रूप से इस यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त कर रही हूं... धन्यवाद." कंगना रनौत ने लिखा, "इस रत्न को अब दुनिया के सामने पेश करने का बेसब्री से इंतजार है . जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं. हैशटैग टिकू वेड्स शेरू."
ये भी देखें -Devoleena Bhattacharjee ने अपने ऑनस्क्रीन देवर संग की सगाई, शेयर की तस्वीरें
बता दें हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नए घर नवाब में पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में कंगना रनौत पहुंची थी. वाइट साड़ी और फुल ग्लैम मेकअप में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.