एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर लगातार खबरें आ रही है कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रख सकती हैं. हाल में ही टीवी9 भारतवर्ष के एक इवेंट के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? जिसपर उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करने का अधिकार नहीं है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'मैंने फिल्म सेट से राजनीतिक दलों के साथ लड़ाई की है. यह मुझे दूर नहीं रखता, मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं उसे करने के लिए मुझे जगह नहीं मिलती. लेकिन, मैं राजनीति में आना चाहती हूं, तो शायद मुझे लगता है कि यह सही समय है. अब एक्ट्रेस की इन बातों से साफ है कि कहीं न कहीं उनका लोकसभा चुनाव 2024 लड़ना तय है.
कंगना ने आगे कहा कि, 'इस देश और इसके लोगों ने मुझे पंख दिए हैं, हर तरफ से प्यार दिया है. मैं नॉर्थ से आती हूं, मैंने साउथ में काम किया है, मैंने दिल्ली और हरियाणा की लड़कियों की भुमिका निभाई हैं, मैंने झांसी की रानी का रोल भी किया हैं. इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं गहरी जिम्मेदारी महसूस करता हूं. मैं हमेशा से अधिक राष्ट्रवादी रही हूं और उस छवि ने मेरे बेहद शानदार एक्टिंग करियर पर भी कब्जा कर लिया है. मुझे इस बात का अहसास है कि मुझे बहुत प्यार किया जाता है और मेरी सराहना की जाती है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कंगना रनौत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन और प्रोड्यूस भी एक्ट्रेस ने ही किया है. इसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भुमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 14 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा श्रेयष तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर और विशाक नायर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Salman Khan ने अपने नन्हे फैंस से कुछ यूं की मुलाकात, शारजाह से लौटने का वीडियो हुआ वायरल