एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल में ही एक्ट्रेस ने IMDb के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस आगे अपने तीन प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर रही हैं. इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तनु वेड्स मनु 3 को भी कन्फर्म किया है.
IMDb से बातचीत में कंगना से उनके अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं विजय सेतुपति सर के साथ एक थ्रिलर शुरू कर रही हूं. इसके अलावा मैं एक और फिल्म कर रही हूं, जिसका नाम नोटी बिनोदिनी है. एक दूसरी फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' है, जिसपर काम शुरु हो रहा है.' आपको बता दें कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.
कंगना 'तेजस' में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) पायलट तेजस गिल की भुमिका में नजर आ रही हैं, जिसका लक्ष्य हर भारतीय को प्रेरित करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है. यह भारतीय वायुसेना के पायलटों के समर्पण और चुनौतियों दिखाता है, क्योंकि वे अथक परिश्रम से राष्ट्र की रक्षा करते हैं. कंगना अगली बार 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी, जो अब अगले साल रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Koffee With Karan 8 : शो में Deepika ने कई लोगों को डेट करने का किया खुलासा, दिखा Ranveer का गुस्सा