एस एस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'RRR ' की हर तरफ धूम मची हुई है. जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इस बीच फिल्म को लेकर बॉलीवुड बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कंगना फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं. कंगना रनौत और आलिया भट्ट अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आती हैं, लेकिन बॉलीवुड की क्वीन, आलिया संग अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को साइड रखते हुए इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं.
ये भी देखें -Lock Upp में कंगना रनौत से बदतमीजी, फैशन डिझायनर सायशा शिंदे शो से हुई बाहर
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा - "मैं अपने सबसे फेवरेट डायरेक्टर और राइटर, दोनों के कॉम्बिनेशन को एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.