एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मुंबई में एक विदेशी व्यक्ति का हाथ पकड़े सैलून के बाहर निकलते देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस बहुत खुश और मुस्कुराती हुई नजर आई. अब हर कोई जानने को बेताब है कि कौन है वो? जिसका कंगना ने हाथ थामा है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल रही है.
कंगना के फैंस सोशल मीडिया पर ये भी सवाल कर रहे हैं कि कंगना का ये बॉयफ्रेंड कौन है? तो कोई कह रहा, 'वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं.' वायरल तस्वीर में कंगना ने प्रिंटेड ब्लू ड्रेस और बेज रंग की चप्पल पहनी हुई है. वहीं उनके हाथ थामे दिखे शख्स ने मैचिंग टी-शर्ट, पैंट और ब्लैक शर्ट पहन रखा था. दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे थे.
कई मीडिया रिपोर्ट ये भी बता रहे हैं कि ये मुंबई में डेसेंज सैलून में एक सेलेब हेयर ड्रेसर और स्टाइल डायरेक्टर मिस्टर लोइक चैपोइक्स हैं.
पिछले साल न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कंगना ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'हर चीज का एक समय होता है और अगर मेरी जिंदगी में वह समय आना है तो आएगा. मैं शादी करना चाहती हूं और अपना परिवार बसाना चाहती हूं... लेकिन, सही समय पर ऐसा होगा.'
2021 में टाइम्स नाउ से बात करते हुए कंगना ने कहा था कि, 'मैं निश्चित रूप से शादी करना चाहती हूं और बच्चे पैदा करना चाहती हूं। मैं खुद को पांच साल बाद एक मां और एक पत्नी के रूप में देखती हूं...प्यार में ऐसी कोई जगह नहीं होती लेकिन हां , एक तरह से, चलिए आगे बढ़ते हैं. आपको पता चल जाएगा। बहुत जल्द.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कंगना जल्द ही अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी, जो उनकी पहली एकल निर्देशित फिल्म भी है.फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.कंगना को आखिरी बार सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजस' में देखा गया था.
कंगना रनौत एक अपकमिंग अखिल भारतीय मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म के लिए एक्टर आर माधवन के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन थलाइवी निर्देशक विजय करेंगे. मच अवेटेड मनोवैज्ञानिक थ्रिलर हिंदी और तमिल में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: Aamir Khan ने पहली बार शेयर की बेटी Ira Khan की शादी पर अपनी भावनाएं, 'ये बिल्कुल शहनाई की तरह...'