बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की दो तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर में नवाजुद्दीन लहंगा पहने लड़कियों का गेटअप लिए नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन सुनहरे रंग का लहंगा पहने सलाम करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, सो हॉट. वहीं एक दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा- बिजली गिराने में हूं आई. कंगना ने नवाजुद्दीन को भी इस फोटो पर टैग किया है.
नवाजुद्दीन की ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म टिकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) के सेट से ली गई है. कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ अवनीत कौर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशिन साई कबीर कर रहे हैं.
ये भी देखें : BB15: Tejasswi Prakash के शो जीतने से इन स्टार्स को लगा झटका, ट्वीट कर निकाला गुस्सा
हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था, जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान लिए रही हूं, उसी दिन मेरा बतौर प्रोड्यूसर सफर शुरू हो रहा है.