कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पहली बार अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को डायरेक्ट कर रही है, जिसको लेकर आए दिन सुर्खियों में बनीं रहती है. इन दिनों एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में छा गई है. खबर वायरल हो रही थी कि कंगना को पार्लियामेंट में फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग करने की परमिशन मिल गई है. अब इस खबर पर एक्ट्रेस ने एक नई अपडेट दी है.
मंगलवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक न्यूज की पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि यह सच नहीं है, सब बकवास है. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. कंगना द्वारा शेयर की गई न्यूज पोस्ट में लिखा था कि पहली बार पार्लियामेंट में एक्ट्रेस को इमरजेंसी की शूटिंग की परमिशन मिल गई है. फिल्म का एक छोटा सा सेगमेंट शूट किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंगना ने लोकसभा सचिवालय से संसद के अंदर शूटिंग करने की इजाजत मांगी है. उनका लेटर संज्ञान में ले लिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि उनके लेटर को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
ये भी देखें: टॉप 50 ग्रेट एक्टर्स की लिस्ट में Shah Rukh Khan एकमात्र भारतीय एक्टर शामिल