कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते रविवार को सभी को अपनी पोस्ट से सभी को चौंका दिया था जब उन्होंने आरोप लगाया कि एक पॉपुलर बॉलीवुड स्टार, जो 'वुमेनाइज़र' के रूप में जाना जाता है वो उनकी जासूसी कर रहे है. वहीं आज एक्ट्रेस ने सोमवार को एक और नई अपडेट शेयर कर 'चंगु मंगू' गैंग के लिए एक चेतावनी शेयर की है.
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वे सभी जो मेरी चिंता करते हैं, कृपया जान लें कि कल रात से मेरे आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई. किसी ने मेरा पीछा नहीं किया न कैमरे के साथ न कैमरे बिना. देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'गैंग चंगु-मंगू को मेरा मैसेज है कि बच्चा तुम्हारा किसी देहाती से पला नहीं पड़ा सुधर जाओ नहीं तो... घर में घूसकर मारूंगी, और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये पता नहीं है कि कितने बड़े वाली हूं...'
ये भी देखें : Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी में शामिल होंगी Juhi Chawla, फ्लाइट से शेयर की तस्वीर
हाल ही में कंगना ने आरोप लगाया था कि उनकी जासूसी की जा रही है और उनका निजी डेटा ऑनलाइन लीक किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि कोई उनकी तस्वीरों के लिए पपराज़ी को पैसे दे रहा है.