बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगभग 20 महीने बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर वापस लौट आईं हैं. मई 2021 में ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन करने के बाद पूरी तरह से कंगना के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'सभी को हेल्लो यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है.' इसके बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने ट्वीट से बॉलीवुड निशाना साधा है.
कगंना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाकी बिजनेस की तरह फिल्में पैसे कमाने के लिए नहीं हैं. यही कारण है कि कलाकारों की पूजा की जाती है.' कंगना ने आगे कहा, 'पहले कला मंदिरों में दिखाई देती थी, फिर वो थिएटर में आई और अब वो सिनेमाघरों तक पहुंच गई है.'
कंगना ने फिल्म 'पठान' पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'ये एक उद्योग है लेकिन इसमें अरबों या ट्रिलियन में रुपए नहीं कमाए जा सकते हैं. इसलिए कला और कलाकारों की पूजा की जाती है न कि बिजनेसमैन की. भले ही कलाकार देश में कला और संस्कृति को प्रदूषित करने में लगे हों, उन्हें ये बेशर्मी से नहीं बल्कि सोच-समझकर करना चाहिए...'
ये भी देखिए: 'Pathaan' Twitter review: नेटिजन्स Shah Rukh Khan और फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे