एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी फैमिली को लेकर कई बातें अपने फैंस के बीच शेयर करती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बचपन एक ज्वॉइंट फैमिली बीच बीता है, और इसके साथ ही उन्होंने चाचा- चाची की तस्वीर भी शेयर किया है.
फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'मेरी मां के पास कभी लिपस्टिक भी नहीं थी. एक ज्वॉइंट फैमिली में बड़े बच्चे के रुप में मैने खूब एन्जॉय किया. मैंने अपना सारा समय अपनी चाची की ड्रेसर पर बिताया, उनकी आंखों का काजल, लिपस्टिक और उनके नेल पेंट को भी मैने तोड़ा. मेरी चाची सबसे धैर्यवान, दयालु और अच्छी हैं, मैं चाची से बहुत प्यार करती हूं.'
आज कंगना के पैरेन्ट्स की मैरेज एनिवर्सरी भी है, एक्ट्रेस ने अपने मां- पापा की तस्वीरें शेयर करती हुईं लिखती हैं कि, 'मेरी मां एक्सर कहा करती हैं कि अगर सात जन्म होता है तो मै हर जन्म में तुम्हारे पापा को अपने हसबैंड के रुप में चाहती हूं.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कंगना को आखिरी बार धाकड़ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं, फिल्म की निर्देशक और निर्माता खूद कंगना ही हैं. वह इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Avinash Gowariker को Salman Khan ने अपने घर पर दी थी जगह, बोले- अगर वो आपको पसंद करते हैं, तो आपकी...