Kangana Ranaut speaks about 2024 Lok Sabha election: फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. रविवार को कंगना हरिद्वार पहुंची थीं जहां उन्होंने गंगा आरती की और पैपराजी से भी बात की.
इस दौरान उनसे जब 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो कहा कि ‘मैं अगले आम चुनाव को लेकर उत्सुक हूं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वही होगा जो 2019 के चुनाव में हुआ था.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी को डायरेक्ट भी कर रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इसके अलवा वो फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी.