Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को सांसद के तौर पर नया ID कार्ड मिल गया है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाई है. शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर संसद बनने की खुशी साफ तौर पर झलक रही है.
नई ID संग कंगना के चेहरे पर दिखी खुशी
शेयर किए गए तस्वीर में एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस बेबी ब्लू साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने मेकअप को कम से कम रखते हुए बिंदी और एक जोड़ी झुमके के साथ अपने लुक को पूरा किया. उनके हाथ में नया ID कार्ड देखा जा सकता है. ये तस्वीर उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान CISF के एक जवान ने थप्पड़ मारे जाने वाली घटना के बाद पोस्ट की है.
बदसलूकी के बाद महिला कांस्टेबल पर कारवाई
बता दें कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद से हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में आरोपी CISF कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं इससे पहले CISF ने आरोपी महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए थे.
ये भी देखिए: 'थप्पड़ कांड' पर Kanagna के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, शबाना आज़मी, अनुपम खेर समेत इन एक्टर्स ने कही ये बात