एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बात अक्सर बेबाकी से उठाती रहती हैं, चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर कोई राजनीतिक मुद्दा. हाल में ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बाढ़ राहत कोष वेबसाइट के ठिक से ना चलने को लेकर हिमाचल प्रदेश की सरकार की आलोचना करती नजर आईं. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि वो 50-60 कोशिशों के बाद भी आपदा राहत कोष में दान करने में असफल रहीं.
कंगना ने पोस्ट में लिखा- 'हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन वहां की सरकार आपदा राहत कोष की वेबसाइट भी ठीक से नहीं चला सकती है. यह कितनी शर्म की बात है. पूरे दिन 50-60 से अधिक बार प्रयास करने के बाद भी केवल कुछ ही रुपये दान कर सकी.'
आपको बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं. हाल में ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण बाढ़ आई गई. बाढ़ से संपत्तियां नष्ट हो गईं और 200 से अधिक लोग मारे गए. इससे पहले अगस्त में राज्य के लोगों को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करने के बाद कंगना ने हिमाचल प्रदेश के बारे में बात की थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो कंगना की हाल में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी 2' है, जिसे पी वासु ने डायरेक्ट किया है. 'चंद्रमुखी 2' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस 'तेजस' में नजर आएंगी, जिसमें वह भारतीय वायु सेना पायलट के रोल में नजर आएंगी. 'तेजस' 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.
कंगना अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आने वाली हैं. वह पीरियड ड्रामा में भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी. इसमें अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Shraddha Kapoor को ED ने भेजा समन, गहराता जा रहा Mahadev Betting App का मामला