मंगलवार को विजयदशमी के खास मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण दहन करने को पहुंची. ऐसा 50 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने रावण दहन किया है.
इस दौरान कंगना मंच पर पहुंची और उन कलाकारों का सम्मान करते हुए नमन किया. जो श्री राम और लक्ष्मण की भूमिका में नजर आ रहे थे. कंगना ने हनुमान जी बने कलाकार को तिलक लगाकर उनके पैर छुआ. वहीं उन्होंने वहां मौजूद अपने फैंस का अभिवादन किया और वहां बैठी जनता को उनकी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर दिखाया गया.
इसके बाद कंगना ने तीर कमान पर तान कर रावण दहन किया. कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी नजर आईं. गुलाबी साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत लगी. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों में गजरा भी लगाया हुआ था.
ये भी देखें : Arun Govil सेट पर हुए घायल, एक सीन शूट के दौरान कोहनी में आई चोट