Kangana Ranaut played holi with BJP MLA and workers: बॉलीवुड क्वीन और BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने होली पर्व से सियासी डेब्यू किया. हिमाचल से टिकट मिलने के बाद कंगना ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए सभी को होली की बधाई दी.कंगना ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ होली मनाई. दरअसल, कंगना के मंडी संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी घोषित होने के बाद सरकघाट विधायक दिलीप और अन्य कार्यकर्ता कंगना से मिलने उनके भांबला स्थित आवास पहुंचे.
यहां उन्होंने कंगना के साथ होली खेली और मंथन भी किया. इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कंगना ने बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा, 'मैं हर किसी को होली की शुभकामनाएं देती हूं. यह मेरी जन्मभूमि है और इसने मुझे वापस बुला लिया है, मैं भाग्यशाली हूं. अगर आप लोगों ने मुझे चुना तो मैं आपकी सेवा करूंगी. फिलहाल मैं अभिभूत हूं और यह मेरे परिवार के लिए भावनात्मक दिन है. मैं जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का दिल से आभार जताती हूं.
कंगना ने कहा कि उनके घर पहुंचे सभी कार्यकर्ता व विधायक उनके भाई हैं और इन सभी के मार्गदर्शन से वे मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में प्रेरणा लेकर विजय हासिल कर मंडी सीट पीएम की झोली में डालेंगी.
कंगना ने आगे कहा कि राजनीति में स्थान बनाना उनका सपना था जो होली के पावन पर्व पर पूरा हुआ है.
ये भी देखें : Akshay Kumar के आगे नहीं चली Tiger Shroff की चालाकी, बड़े मियां ने पकड़ी छोटे मियां की चोरी