Kangana Ranaut Praised Jawan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही कंगना रनौत ने किंग खान की खूब तारीफ की. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने लिखा कि शाहरुख का संघर्ष इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों के लिए एक मास्टरक्लास है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था- 'नब्बे के दशक के लवर बॉय बनकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. फिर एक दशक तक शाहरुख खान ने बहुत स्ट्रगल किया अब वह 50 की उम्र में लोगों के मास सुपरहीरो बनकर उभरे हैं. यह रियल लाइफ में किसी महानायक वाली कहानी से कम नहीं है. मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष उन सभी कलाकारों के लिए मास्टर क्लास है, जो लंबे करियर का आनंद ले रहे है.'
कंगना ने आगे कहा कि उन्हें सीखना चाहिए कि किस तरह एक बार फिर खुद को दोबारा खड़ा करें और स्थापित करें. शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं, जिनकी भारत को न केवल उनके हग्स और डिंपल के कारण जरूरत है, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए जरूरी है.'
इस के साथ एक्ट्रेस ने जवान की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपनी पोस्ट खत्म की.
ये भी देखें : Jawan screening: Shah Rukh Khan, नयनतारा, दीपिका पादुकोण,अनिल कपूर समेत स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे सितारे