बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' ('Emergency') के किरदार धीरे-धीरे रिवील हो रहे हैं. फिल्म से अब मिलिंद सोमन (Milind Soman) का किरदार और लुक भी सामने आ गया है. मिलिद ' इमरजेंसी' में सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के किरदार में नजर आएंगे.
मिलिंद सोमन ने एक पोस्ट के जरिए अपने किरदार की जानकारी दी है. मिलिंद ने सैम मानेकशॉ के किरदार में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कंगना रनौत द्वारा निर्देशित 'इमरजेंसी' का हिस्सा बनने और सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित, वह व्यक्ति जिसने अपनी बुद्धी और वीरता के साथ 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को जीत दिलाई!'
बता दें कि अभी तक 'इमरजेंसी' के प्रमुख किरदारों के खुलासे हो चुके हैं. फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत, जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजयेपी के किरदार में श्रेयस तलपड़े, पुपुल जयकर के किरदार में महिमा चौधरी नजर आएंगी.
फिल्म 25 जून 2023 को सिनेनाघरों में रिलीज होने वाली है.