एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की जमकर क्लास लगा दी. दरअसल, हाल में ही ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में पुरुषों की तुलना प्लास्टिक बैग से की थी. हालांकि ये एक मजाक था, लेकिन कंगना को उनका ये मजाक बिल्कुल भी रास नही आया. कंगना ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर कर ना सिर्फ ट्विंकल की फेमिनिज्म विचारधारा पर सवाल उठाए. बल्कि, नेपोटिज्म का आरोप भी लगाया.
कंगना ने लिखा- 'ये विशेषाधिकार वाले लोग क्या हैं जो अपने मर्दों को पॉलिथीन बैग कहते हैं, क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं? चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो बच्चों को सोने की थाली में फिल्मी करियर मिला, लेकिन वे इसके साथ बिलकुल न्याय नहीं कर सके, मदरहुड की खुदगरजी भी इनके लिए कोई खुशी और कंपलीट नहीं बल्कि इनके मामले में एक अभिशाप की तरह लगता है. वाकई में वे क्या करते हैं बनना चाहता हूं? सब्जियां? क्या ये फेमिनिज्म है?'
ट्विंकल खन्ना से एक पुराने इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्हें कैसे एहसास हुआ कि वह एक फेमिनिस्ट हैं? इसपर ट्विंकल ने बताया था कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें बड़े होने के दौरान सिखाया कि महिलाओं को मर्दों की जरूरत नहीं है. हमने कभी फेमिनिज्म या बराबरी या किसी भी चीज के बारे में बात नहीं की. लेकिन यह बहुत साफ था कि एक आदमी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.
ट्विंकल ने आगे कहा कि, 'एक आदमी होना बहुत अच्छा होगा, जैसे आपके पास एक अच्छा हैंडबैग होगा. लेकिन फिर भी अगर आपके पास प्लास्टिक बैग होता तो यह काम करेगा. इसलिए मैं उस धारणा के साथ बड़ी हुई और लंबे समय तक मुझे लगा कि पुरुषों का कोई खास उपयोग नहीं है.'
हालांकि ट्लिंकल ने अब तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. बता दें कि ट्विंकल गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाई. उन्हें 1999 में बादशाह में शाहरुख खान और 2000 में मेला में आमिर खान के साथ देखा गया था. अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दिया.'
वहीं कंगना 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में न केवल कंगना लीड रोल में हैं बल्कि वह इसका निर्देशक भी कर रही हैं.
ये भी देखिए: Deepika Padukone और Ranveer Singh की ऐसी रही हैं फैमिली प्लानिंग, स्टार कपल को पसंद हैं बच्चें