Kangana Ranaut on visits Maa Kali Temple : एक्ट्रेस कंगना रनौत मंगलवार को हरिद्वार पहुंचीं. जहां उन्होंने दक्षिण काली मंदिर मे पूजा की. इस दौरान कंगना का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा. मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि पहले हमारी दो धामों की यात्रा खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई थी. इसलिए आज फिर हरिद्वार में आकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया है ताकि इस बार तो महादेव के दर्शन हो जाएं.
कंगना ने इस दौरान अपनी फिल्म एमरजेंसी को लेकर कहा कि एक फिल्म मेकर के तौर पर मेरी जर्नी की शुरुआत हो रही है. मुझे उम्मीद है कि सब लोग इसे देखें और सराहें.
वहीं फिल्मों पर बैन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर सेंसर ने कि 'जो लोग फिल्मों को बैन करने की मांग करते हैं या फिर बैन करते हैं उन्हें समझना चाहिए कि सरकार की सेंसर बॉडी नेउस फिल्म को अनुमति दी है. उस सेंसर बॉडी का अपमान और निरादर करना सही नहीं है. यह एक तरह से संविधान का निरादर है. कंगना बुधवार को बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना होंगी.
ये भी देखें : Akshay Kumar पहुंचे केदारनाथ धाम, मंदिर में दर्शन कर लगाए 'हर हर महादेव' के नारे