एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने टीवी स्टार तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की हाल ही में हुई मौत पर अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि तुनिषाअपने टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' (Alibaba: Dastaan-e-Kabul) के सेट पर मृत पाई गई थीं. कंगना ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से अनुरोध किया कि वे बहुविवाह और एसिड हमलों के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाएं.
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबे नोट में कंगना ने लिखा, 'एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी प्रियजन की कमी, लेकिन वह इस फैक्ट को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में कभी प्यार नहीं था, दूसरे व्यक्ति के लिए केवल उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से उपयोग और दुरुपयोग करना था.' कंगना ने इस स्थिति में हुई मृत्यु को हत्या बताया है.
कंगना ने आगे लिखा, 'मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करती हूं … जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया था, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह और एसिड एटैक के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं.'
कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी बिजी हैं. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देने वाली हैं.
ये भी देखिए: 'Hera Pheri 3' से Kartik Aaryan को निकाले जाने के दावे झूठे, Anees Bazmee ने दी सफाई