11 मार्च को देशभर में सीएए लागू होने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसका विरोध करने वाले को करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लोगों को इस पर बोलने से पहले इसका मतलब जानने की नसीहत दे डाली है.
दरअसल, एक्ट्रेस ने पीएम मोदी का एक पूराना वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इससे पहले कि आप सीएए के बारे में कोई राय या भावना बनाएं, पहले यह समझें कि इसका मतलब क्या है?.' वीडियो में पीएम मोदी सीएए के पीछे के विचार के बारे में बात कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब कंगना सीएए को लेकर मुखर हुई हैं. 2019 में भी उन्होंने सीएए विरोध प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्टर्स की कथित चुप्पी पर निशाना साधा था और उन्हें कायर कहा था.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'एक्टर्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए. मुझे इस बात में कोई भ्रम नहीं है कि बॉलीवुड कायरों से भरा है, जो अपने आप में चूर हैं. वे बस दिन में 20 बार शीशा देखते हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि हमारे पास बिजली है और हमारी हर चीज तक पहुंच है, हम विशेषाधिकार प्राप्त हैं, हमें देश के बारे में चिंता क्यों होनी चाहिए?'
बता दें कि CAA को नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 यानी सीएए के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही सीएए कानून देशभर में लागू हो गया है.
2016 में नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 (सीएए) पेश किया गया था. इसमें 1955 के कानून में बदलाव किया जाना था. अगस्त 2016 में इसे संयुक्त संसदीय कमेटी को भेजा गया और कमेटी ने 7 जनवरी 2019 को इसकी रिपोर्ट सौंपी थी.
ये भी देखिए: Salman Khan ने ईद से पहले अपने फैंस को दिया तोहफा, साउथ डायरेक्टर संग नई फिल्म का एलान