एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के अपनी अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं. कंगना ने अपने एक नए प्रोजेक्ट के बारे में नेगेटिव मीडिया कवरेज को लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए प्रतीक्रिया दी है.
कंगना ने दो अलग- अलग न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके हेडलाइन में लिखा था कि, 'विजय सेतुपति ने कंगना रनौत से मिलाया हाथ? नेटिजन्स कह रहे हैं- 'भगवान आपको शक्ति दें, विजय.' इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने लिखा, 'जब भी मैं किसी फिल्म की घोषणा करने वाली होती हूं तो मुझे और मेरे को- स्टार को इंसल्ट करने के लिए ऐसी हेडलाइन बनाई जाती है और हर जगह भारी प्रचार किया जाने लगता है. केवल एक चीज जो मैं कह सकती हूं- चंगू मंगू गैंग... 'क्या जली तुम्हारी क्या जली.'
वहीं सेम हेडलाइन वाले दूसरे न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर कर एक्टर ने लिखा, कैसे सभी अखबारों में हर जगह एक ही हेडलाइन होती है. इसे बल्क मास मेल कहा जाता है. प्रिय चंगू मंगू, अगर यह इतना बुरा लग रहा है तो आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं- 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही 'चंद्रमुखी 2', 'इमरजेंसी' और 'तेजस' में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Taapsee pannu: फैन ने तापसी से पूछा-कब करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब