एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जहां फैंस इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं वहीं फिल्मी सितारे भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
अब तो पन्गा क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) अपनी फैमिली के साथ देख ली जिसके बाद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म को शानदार कहा है.
इस वीडियो में कंगना ने कहा, 'कल मैंने अपने परिवार के साथ फिल्म 'आरआरआर' देखी. वैसे इस फिल्म को किसी प्रचार की जरूरत नहीं है. ये फिल्म कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए बना रही है. लेकिन देशभक्ति से भरी हुई ये फिल्म देश की संस्कृति, अस्मिता, गरिमा और एकता को बढ़ावा देती हुई, अच्छे आर्ट को, कल्चर को बढ़ावा देती हुई ये फिल्म जब भी कोई सच्चा भारतीय देखेगा तो वो यही चाहेगा कि इसकी प्रशंसा में दो शब्द कहे.'
दिलचस्प बात तो ये है कि एक्टर ने वीडियो में राम चरण और जूनियर NTR का नाम तो लिया, लेकिन आलिया भट्ट का जिक्र तक नहीं किया.
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट (Ram Charan, Jr NTR, Ajay Devgn, Alia Bhatt) ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : Ent Wrap: गणेश आचार्य पर लगा यौन शोषण का आरोप, RRR ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरे