हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को अपने आड़े हाथों लिया हैं. कंगना ने फिल्म मेकर्स और राइटर एरे मृदुला कैथेर (Eray Mridula Cather) के शेयर किये हुए ट्वीट अपनी प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कैथेर का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'वाओ दट्स आ न्यू लो सेवेंटी पर्सेंट'.
दरअसल ट्वीट में लिखा है, 'कुछ ट्रेड एनालिस्ट सही आंकड़े नहीं दिखा रहें हैं. वे पूरी तरह से हेरफेर कर रहे हैं. जो लोग फर्जी बीओ आंकड़ों के साथ मजाक कर रहे हैं, उन्हें मोटी तनख्वाह दी जाती है. यह हेरफेर भारत का अब तक का सबसे बड़ा, 60-70 प्रतिशत से अधिक नकली आंकड़े हैं'. कंगना इस ट्वीट को सपोर्ट कर रहीं है. फिल्म रिलीज के दौरान कंगना ने बॉलीवुड के कई तमाम हस्तियों पर अपना निशाना साधा था.
फिल्म की कुछ खराब रिव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने कहा, 'ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. हर शो में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी को जीनियस कहने पर लोगों को मजबूर किया जाता हैं. 600 करोड़ के बजट में फिल्म बनाने वाला डायरेक्टर खुद को क्या समझता हैं जिसने खुद कही जीवन में एक अच्छी फिल्म नहीं बनाई'.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने अवार्ड अचीवमेंट की स्पीच की शेयर, Deepika Padukone है घर की लक्ष्मी
बीते फ्राइडे को सिनेमघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. Boxofficeindia.com के मुताबिक फिल्म ने अपनी ओपिनिंग में 37 करोड़ की कमाई की और दो दिनों में 75 करोड़ की कमाई की. करण जौहर ने भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया था. फिल्म में आलिया-रणबीर के आलावा शाहरुख़ खान, नागा अर्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन नजर आए थे.