एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस दिवंगत पूर्व इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं. हाल में ही उन पर आरोप लग रहे थे कि ये फिल्म कंग्रेस पार्टी की छवी खराब करने के लिए बनाई गई है, लेकिन हाल में ही उन्होंने इन दावों खंडन किया है, साथ ही उन्होंने फिल्म के जरिए भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन से किसी भी संबंध को खारिज कर दिया.
कंगना रनौत के मुताबिक, 'इमरजेंसी' एक बायोपिक नहीं बल्कि एक पीरियड ड्रामा है. यह दिवंगत पूर्व इंदिरा गांधी पर आधारित है. हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनकी फिल्म किसी राजनीतिक पार्टी का पक्ष नहीं लेती है.
कंगना ने कहा कि, 'यदि आप किसी व्यक्ति को जानना चाहते हैं तो उसके कार्यों पर जाएं न कि उसके शब्दों पर. फिल्म रिलीज होगी तो आप फिल्म देखकर फैसला लें. मुझे नहीं पता कि यह चुनाव के आसपास रिलीज होगी या नहीं. लेकिन इसका चुनाव और किसी राजनीतिक दल से भी कोई लेना-देना नहीं है.'
कंगना ने आगे कहा कि, 'मैं ये भी कहना चाहूंगी कि यह हमारी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए एक श्रद्धांजलि भी है. उन्होंने जो भी अच्छा और बुरा किया, यह उनकी जीवन कहानी है. पहले से ही यह मान लेना कि मैंने एक राजनीतिक दल का पक्ष लिया है, यह गलत धारणा है. आपको फिल्म के आने का इंतजार करना चाहिए.'
इसके बाद कंगना ने कहा कि, 'मैंने खुद 'इमरजेंसी' में मिसेज गांधी की बायोपिक पर काम किया है. निक्सन ने उन्हें किस तरह से ट्रीट किया था. बुरी बात मीडिया में बोली थी औरउनको कितना बुली किया था. लेकिन अब केवल प्रेम से, पीएम मोदी सचमुच मानवता की मशाल थामे हुए हैं. हम भारतीय बहुत गर्व महसूस करते हैं.'
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का समर्थन करने के लिए रनौत ने मंगलवार को नए संसद भवन गईं थी. उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक बताया और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने के लिए भाजपा की सराहना की.
ये भी देखिए: Shahid Kapoor पंड्या ब्रदर्स के आगे आकर देने लगे पोज़, Ambani की गणपति पूजा से वायरल हुआ वीडियो