एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिवंगत फिल्म मेकर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. शेयर किया गया वीडियो प्रदीप के साथ खाने का है. कंगना ने वीडियो शेयर कर बताया कि ये वीडियो तब बनाया गया था जब वह फिल्म निर्माता से उनकी फिल्म नोटी बिनोदिनी की तैयारी के दौरान मिली थी.
शेयर किए गए वीडियो में कोई चेहरा नहीं दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कई तरह के खाने की डिश रखी गई है. वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, 'प्रदीप दादा के साथ मेरा आखिरी भोजन, उन्हें पता था कि मुझे बंगाली खाना बहुत पसंद है, यह नोटि बिनोदिनी प्रेप मीट के दौरान था. ऐसी भयानक खबर, हम जल्द ही मिलने वाले थे. मुंबई आ गई हूं. मेरा दिल डूब रहा है और मैं इस चौंकाने वाली खबर को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.'
ये भी देखिए: Pradeep Sarkar dies: डायरेक्टर के दशकों लंबे करियर पर आइये डालते हैं एक नजर