एक्ट्रेस कंगना रनोत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है. एक्ट्रेस के होम प्रोडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है. यह फिल्म पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अभी इसके रिलीज की नई डेट सामने नहीं आई है.
दरअसल, एक्ट्रेस फिलहाल अपने चुनावी कार्क्रम में काफी बिजी चल रही हैं. वो पहली बार बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. अपने इसी बिजी शेड्यूल की वजह से एक्ट्रेस को फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी है, क्योंकि उन्हें इसके प्रमोशन का वक्त नहीं मिल पाएगा. कंगना जल्द ही 'इमरजेंसी' की नई डेट का एलान कर सकती हैं.
मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म को लेकर लिखा- 'हमारी क्वीन कंगना रनौत के लिए हमारा दिल प्यार से भरा हुआ है. चूंकि वह राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती है, इसलिए हमारी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. हम जल्द ही नई रिलीज डेट अनाउंस करेंगे. आपके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद.'
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक लीड रोल में हैं. यह फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कंगना दिवंगत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं.
कंगना लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार प्रयासों में व्यस्त हैं. उन्होंने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कंगना ने कहा, 'आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. मंडी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इसमें सफल रही हूं. मुझे उम्मीद है कि बॉलीवुड और राजनीति के क्षेत्र में भी मुझे सफलता मिलेगी.'
ये भी देखिए: Cannes 2024: फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखरेंगी Jacqueline Fernandez, बोली- यह एक सम्मान की बात है